ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने ड्राई डे पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही उसके पास से पुलिस ने अवैध शराब और नगद रकम भी जप्त किया गया।

सिटी कोतवाली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथूर के द्वारा जिले सभी थाना/चौकी को शुष्क डे पर विशेष रूप से अभियान चलाकर क्षेत्र में अवैध आबकारी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली स्नेहिल साहु के मार्ग दर्शन पर थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेड कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था जिसमें आरोपी संतोष चंदेल पिता कुन्जु राम चंदेल उम्र 39 साल निवासी जोधरा थाना पचपेडी हाल मुकाम शिखा वाटिका के पास कतियापारा अम्बिका प्रसाद कश्यप का किराये का मकान थाना सिटी कोतवाली, जिला- बिलासपुर (छ.ग.)के द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से एक पीला नीला लाईनदार तांत का थैला में अंग्रेजी गोल्डन गोवा 180 ml वाली सील बंद शीशी में शराब भरी कुल 19 नग कीमती 2280/- रूपये एवं बिक्री रकम 200/- रूपये कुल 2480/ रूपये को जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भारती मरकाम प्रधान आर. निर्मल सिंह ठाकुर आर. अभिषेक बक्श, आर. प्रेम सूर्यवंशी, आर. रूपेश साहु का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button