नशे के समान के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर- एन्टी सायबर क्राइम एवं थाना सिविल लाईन थाना की संयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को ग्रिफ्तार कर उसके पास से प्रतिबंधित इंजेक्शन तथा नशीली सामग्री बड़ी मात्रा में जप्त किया गया है।

सिविल लाइन थाना से मिली जानकारी के अनुसार ऐंटी सायबर क्राइम यूनिट एवं थाना सिविल लाईन से एक संयुक्त टीम नशे के खिलाफ कार्रवाई हेतु लगाई गई थी।टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मिनी बस्ती बडे जैतखाम के पास अवैध नशीली इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके की ओर रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया उसी दौरान एक व्यकि पुलिस को आता देख भागने की फिराक मे था जिसे टीम द्वारा दौडा कर पकड़ा गया नाम पता पूछ पर अपना नाम राहुल लहरे मिनी बस्ती का रहने वाला बताया, जिसके पास रखे थैला को चेक करने पर थैले मे 439 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन IUPRINE 2ml ampoule buprenorphine injection मिला तथा 1375 शीशी Pheniramine Maleate injection IP Avil तथा बिकी रकम 2500रू. जिनक कुल कीमत करीबन 40,000रू. मिला जिसे आरोपी के कब्जे से विधिवत् जप्त किया गया। आरोप राहुल लहरे के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मे धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविन्दर सिंह, थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता,सउनि0 भरत राठौर,आरक्षक सरफराज खान, विकास यादव, देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग, मनोज बघेल तथा ACCU से प्रआर0 पुहुप, आर0 बलवीर सिंह, निखिल जाधव, अतुल सिंह, विवेक राय, सत्यप्रका पाटले की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button