
*सिम्स अस्पताल के सामने चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार…. पुलिस ने मौके से हथियार जब्त किया….
बिलासपुर–शहर के प्रमुख चिकित्सा संस्थान सिम्स अस्पताल के गेट के सामने एक युवक द्वारा धारदार चाकू लहराकर आम लोगों को डराने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक यादव पिता स्व. रवि यादव के रूप में हुई है, जो सहगल गली, शिव मंदिर के पीछे, मसानगंज, कोतवाली, जिला बिलासपुर का निवासी है। उसके पास से एक धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया है।
घटना की जानकारी पुलिस को मुखबिर के माध्यम से मिली, जिसमें बताया गया कि दीपक यादव धारदार हथियार लेकर सिम्स अस्पताल के सामने लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई।
सूचना मिलते ही थाना सिटी कोतवाली की टीम ने दबिश देकर दीपक यादव को मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी चाकू रखने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके आधार पर उसे आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, उनि सीता साहू, तथा स्टाफ के आरक्षक नवल पैकरा और राहुल जगत का विशेष योगदान रहा।