ढाबा में अवैध रूप से शराब बेचते ढाबा संचालक और कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर –बिलासपुर के चकरभाठा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचते दो ढाबा पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।एक संचालको और एक ढाबा कर्मचारी ऊपर चकरभाठा पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब और देशी शराब जप्त किया।

चकरभाठा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की और इस सूचना पर थाना चकरभाटा पुलिस टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली उन स्थानों में रेड कार्रवाई किया गया।इस दौरान शालीमार ढाबा के मालिक शुभम जगमलानी और साहू ढाबा का कर्मचारी मोहन निषाद अवैध शराब की बिक्री करते मिले उक्त संबंध में उन व्यक्तियों को शराब बिक्री करने व पिलाने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु सभी आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी
1. शुभम जगमलानी पिता स्वर्गीय विक्रम जग मुलानी उम्र 28 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर

2 मोहन निषाद पिता भगेला उम्र 26 वर्ष निवासी नयापारा कीर्ति नगर इन दोनो आरोपियों के पास से 8 पाव अंग्रेजी रॉयल चैलेंज एवं 3 बियर बॉटल जुमला शराब 3.3 बल्क लीटर,और 3 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज नायक उपनिरीक्षक जगदीश ठाकुर, प्रधान आरक्षक सिध्दार्थ पाण्डेय आरक्षक अर्जुन जांगड़े, आशीष कुमार, योगेन्द्र, नुरुल का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button