बैंक में फर्जी दस्तावेज लगाकर लाखो रूपए लोन लेने के नाम पर ठगी करने वाले पांच लोगो को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण बैंक से फर्जी दस्तावेज के सहारे लाखो रूपए लोन निकालकर उस रकम नही पटाने वाले और बैंक के साथ ठगी करने वाले पांच आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इन आरोपियों से कुछ नगद रकम बैंक में भी जमा कराई गई है।चकरभाठा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विजय दिनकर ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की कुछ लोग पर्शनल लोन प्राप्त कर, लोन नहीं पटाने वाले तथा झूठा निवासी स्थान व कार्यविवरण की जानकारी देकर बैंक के साथ 89 लाख की ठगी कर दिए है।बिलासपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में आरोपी पतासाजी के लिए अलग अलग टीम बनाकर गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बिलासपुर के अलग अलग स्थान पर टीम रवाना की गई।

आरोपियों द्वारा लोन लेते वक्त सही जानकारी को छुपाते हुए निवास स्थान व कार्यस्थल का गलत पता दिया गया था। आरोपियों के निवास तथा कार्यस्थल की पक्की जानकारी बैंक से प्राप्त नहीं हुई थी। ऐसी स्तिथि में गठित टीम के द्वारा आरोपियों के निवास स्थान की जानकारी हासिल किया गया । चूंकि आरोपी अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे तथा एक आरोपी के पुलिस के अभिरक्षा में आने की सूचना पाते ही अन्य आरोपियों के फरार हो जाने की पूर्ण संभावना होने पर सभी टीम द्वारा एक साथ सभी अलग अलग जगह छापामार कार्रवाई किया गया। जहां पर
1 ज्ञानदास मेरसा पिता स्व समेलाल मेरसा उम्र 50 वर्ष साकिन ग्राम नरोतीकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर
2 रामकुमार खाण्डे पिता माखन लाल खाण्डे उम्र 50 वर्ष साकिन नरोतीकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर
3 मदनलाल कुलमित्र पिता स्वारथलाल कुलमित्र उम्र 38 वर्ष निवासी कुदुदण्ड बिलासपुर
4 प्रदीप राव पिता स्व रमेश राव उम्र 44 वर्ष साकिन सागरदीप कालोनी बिलासपुर
5 रियाज खान पिता गुलशेर खान उम्र 35 वर्ष साकिन पेण्ड्रा पुरानी बस्ती थाना पेण्ड्रा,इन सभी पांचोंआरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। अपराध के संबंध में सबूत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के सेविंग बैंक खाता से 1500000 रुपए लोन बैंक खातों में जमा कराए गए हैं। अन्य आरोपी की पतासाजी के लिए रेड कार्रवाई लगातार जारी है तथा फर्जी तरीके से लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज तैयार करने में प्रयुक्त उपकरण एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में बिलासपुर ACCU प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्रआ प्रवीण पाण्डेय, प्रआ प्रभाकर सिंह, प्रआ आतीश पारीक, प्रआ सिद्धार्थ पाण्डेय, आरक्षक विकास राठौर, गौकरण सिन्हा, नूरुल कादिर, आशीष वर्मा, सतपुरन जांगड़े, त्रिलोक सिंह, दरस यादव, सतीश यादव का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button