युवती से छेड़छाड़ और समान लूट करने के मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–अपनी सहेली के घर जा रही युवती की गाड़ी को रुकवाकर उसके साथ अश्लील हरकत और पास रखे मोबाइल फोन आईडी कार्ड और नगद रकम लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल हिरासत में ले लिया है।वही इन आरोपियों के पास लूट का सामान और एक चाकू के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया।

सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.02.2023 को पीड़िता ने थाना सरकण्डा में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपोलो नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है जो अपने दोस्त के साथ दिनांक 24.02.2023 के रात्रि करीब 08.30 से 09.30 बजे के मध्य अपने सहेली से मिलने शासकीय नर्सिंग हॉस्टल लगरा जा रही थी, कि शासकीय नर्सिंग हॉस्टल के कुछ दूर पहले सुने स्थान पर 4 लड़के इनके मोटर सायकल को रूकवाकर गंदी-गंदी गाली गुप्तार मारपीट करते हुये 3 लड़के इसके दोस्त लाकेश पटेल को अंधेरे में ले गये एवं एक लड़का जिसका नाम भरत बोल रहे थे वह पीड़िता को जबरन बेसरम झाड़ की ओर ले जाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बना कहते हुये बुरी नियत से चेहरे एवं शरीर के अन्य भागों छूते हुये शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था, जिसे मना करने पर गाली गुप्तार करते हुए इसके पास रखे मोबाईल व 300 रू. तथा इसके दोस्त के पास रखे मोबाईल व 500 रू. को लूट लिए एवं किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देने लगे इस बीच पीड़िता के साथ वाले युवक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिए जाने पर डर से मोटर सायकल में सभी धमकी देते हुये भाग गये, पीड़िता की उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 266 / 2023 धारा 341,294, 354, 354 (क), 394, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध कर घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे), को अवगत कराया गया जिनके द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा पूजा कुमार के दिशा निर्देशन थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी भरत केंवट को पकड़ा गया।

जिससे पूछताछ करने पर अपने 2 अन्य साथी एवं 1 नाबालिक के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किये, जिनके कब्जे से पीड़िता के लूटे हुये मोबाईल एवं 200 रू. तथा पीड़िता के आई डी कार्ड व किट बॉक्स,के साथ वही एक आरोपी युवक के पास से चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
1. भरत केंवट पिता मछंदर केंवट उम्र 20 वर्ष ।
2. अजय पटेल पिता परखीत पटेल उम्र 28 वर्ष ।
3. छतलाल केंवट पिता संतोष केंवट उम्र 23 वर्ष ।
4. एक अन्य (विधि से संघर्षरत बालक )
सभी निवासी ग्राम लगरा थाना सरकण्डा, जिला – बिलासपुर (छ.ग.)इन सभी आरोपियों को विधिवत् गिरफतार किया गया है, जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, स. उ. नि. दिनेश तिवारी, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, म.प्र. आर. संगीता नेताम, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, भागवत चंद्राकर, सोनू पाल, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button