लोहे के चैनल गेट चोरी करने वालो दो नाबालिग सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
बिलासपुर-चोरी के मामले में पुलिस ने दो नबिलग सहित चार लोगों को ग्रिफ्तार कर चोरी का समान सहित ग्रिफ्तार कर जप्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस को लगातार सूचना मुखबिर से मिल रही थी कि बहतरई क्षेत्र के कुछ संदेही लोहे के सामान सुने मकान से ये या निर्माणाधीन मकानों से चोरी करके बिक्री करते हैं।
सूचना पर सरकंडा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारिओ के आदेशानुसार रेड करके 4 आरोपिओ को बरामद किया, उनके पास से 3 चैनल गेट लोहे का कुल वजनी 300 kg, 15000 /-कीमती मसरूका को जप्त किया हैं।देहात क्षेत्र से चोरी करना बता रहे हैं, जिसकी तस्दीक क़ी जा रही हैं.41.1.4/379 के तहत कार्यवाही क़ी जा रही हैं।वही इस मामले में दो नाबालिग सहित चार लोगों को ग्रिफ्तार किया गया है।जिसमेंआरोपी
1. संजीव भट्ट पिता गुजरा लाल 21 साल बहतराई अटल आवास
2. सूरज विस्वकर्मा पिता कृष्ण कुमार बहतरई अटल आवास। इस पूरी कार्यवाही में सरकंडा थाना के
प्रधान आरक्षक विकास सेंगर
आरक्षक प्रमोद सिंह, सत्य पाटले, अविनाश कश्यप,की सक्रिय भूमिका रही और सफलता मिली।