एक महिला सहित चार चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार….सरकंडा पुलिस ने दो चोरी किया खुलासा….

बिलासपुर–सरकंडा पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो चोरी का खुलासा किया जिसमे एक महिला सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इनके पास से चोरी का समान भी बरामद किया गया।सरकंडा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विकास शर्मा पिता स्व. दासरथी शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी विजयापुरम कालोनी सरकण्डा का दिनांक 25.12.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी साली जो सिद्धी विहार कालोनी खमतराई में स्वयं के मकान में रहती है, दिनांक 22.12.2023 के शाम को घर में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम बैमा नगोई गई थी।

दिनांक 25.12.2023 को वापस आई तो देखी घर का ताला टूटा हुआ है. आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम 35000/- रू. एवं बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड एवं अन्य अस्तावेज को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अप.क. 1709/2023 धारा 457 380 भादवि पजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, कि दिनांक 20.03.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि सचिन यादव नामक लड़का चोरी का टीवी बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के मार्गदर्शन में तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा घेराबंदी कर सदेही सचिन यादव नामक लड़का को पकड़ा गया, जिसे कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर अपने साथी शनि यादव, छोटू उर्फ मुकेश पटेल के साथ मिलकर सिद्धी विहार कालोनी में दिनाक 04.02.2024 को टीव्ही को चोरी करना एवं दिनांक 22.12.2023 को भी दूसरे घर में चोरी करना बताया।जिस पर थाना के रिकार्ड देखने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी द्वारा दिनांक 04.02.2024 को प्रार्थी छेलन रात्रे पति स्व सतीश रात्रे उम्र 39 वर्ष निवासी सिद्धी विहार के घर में टीव्ही एवं सोने चांदी के सामान चोरी करना पाया जो अपक 188/2024 की मशरूका होने से जप्त किया गया। आरोपी सचिन यादव के मेमोरण्डम के आधार पर शनि यादव एवं मुकेश पटेल को पकड़ कर पूछताछ किया गया जिस पर सचिन यादव की मां गोदावरी बाई द्वारा चोरी के सामान को छिपाकर रखना पाया गया, जिनके कब्जे से प्रकरणों में चोरी गई मशरूका बरामद किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button