शासकीय जमीन को अपना बताकर बेचने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य आरोपी फरार

बिलासपुर–बिलासपुर की कोनी पुलिस ने जमीन जालसाजी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इस मामले में अन्य और आरोपी है जो पुलिस की पकड़ से बाहर है।

कोनी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहम्मद आरिफ पिता गुलाम पारुख, उम्र 52 वर्ष, निवासी गोलबाजार, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर दिनांक-16/09/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी प्रवीण पाल अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम रमतला स्थित प.ह.नं.-24 के सरकारी जमींन को निजी जमींन बताकर इससे 28,00,000 रुपये लेकर बिक्री कर रजिस्ट्री कराकर धोखाधड़ी किया है।इस रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-404/2022 धारा-420, 467, 468, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु आदेशित किया गया, जिस पर श्रीमान अ.पु.अ.राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा/कोतवाली पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी के कुशल नेतृत्व में प्रकरण में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जो दिनांक-29/05/2023 को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई। कि प्रकरण का आरोपी प्रवीण पाल अपने विवेकानंद नगर, मोपका स्थित मकान में है। इस सूचना पर तस्दीक कर हमराह स्टाफ को रवाना कर दबिश देकर आरोपी प्रवीण पाल को पकड़कर थाना लाया गया।जिससे पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए अपने हिस्से के प्राप्त रकम से विवेकानंद नगर में अपनी मां के नाम से मकान लेना बताया है।आरोपी प्रवीण पाल को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, प्रकरण में अन्य आरोपीगण फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button