शराब के लिए पैसे की मांग करने वाले लंबे समय से फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर शराब पीने के लिये पैसें की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपीगण सकरी पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपीगण 02 साल से फरार थे।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपीगणों का नाम:-
01. राहूल सिंह पिता प्रकाष सिहं उम्र 36 साल साकिन घुरू, थाना सकरी, जिला बिलासपुर
02. दोई उर्फ संतोष सुनहरे पिता रघुनंदन उम्र 30 साल साकिन अमेरी थाना सकरी बिलासपुर
03. अंषुल भार्गव पिता छबि लाल उम्र 27 साल साकिन अमेरी थाना सकरी बिलासपुर
विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.09.21 को प्रार्थी परनीत सिंह बेदी पिता परमजीत सिंह उम्र 30 साल साकिन अमलतास कालोनी मंगला थाना सिविल लाईन बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.09.21 को रात्रि करीबन 10.00 बजे अपने कार से अपने दोस्त से मिलने अमेरी जा रहा था अमेरी सब्जी बाजार के पास पहुचा था तभी रास्ते में आरोपी राहुल सिंह, दोई अंशुल रोड पास खड़े थे जो प्रार्थी के कार को देखते ही हाथ मारकर रोके और कार से जैसे ही प्रार्थी नीचे उतरा तब राहुल सिंह, उसके साथी अंशुल, दोई प्रार्थी के साथ माॅ बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए शराब पीने के लिए पैसे कि मांग करने लगे जिस पर प्रार्थी के द्वारा पैसा नही है बोलने पर राहुल कमर से बेल्ट निकालकर मारपीट किया जिससे प्रार्थी को चोट लगी थी तथा राहुल और उसके साथी द्वारा जान से मारने कि धमकी दिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। आरोपीगण घटना कारित कर फरार हो गये थे, जिसकी पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था। दौरान पतासाजी के आरोपियों के संबंध में मुखबीर से सूचना मिली की सभी अपने अपने घर पर उपस्थित हैं, की सूचना पर सकरी पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों के सकुनत पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये। प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सराहनिय भूमिकाः-
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही मंे सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक, सउनि हेमंत आदित्य, प्र. आर. 405 राजेश्वर क्षत्री, आर. 1419 संजय बंजारे एवं आर. 1264 मालिक राम साहू का विशेष योगदान रहा।