मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरिफ्तार,एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद

बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आदतन मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा आरोपी चोर के पास से एक दर्जन के लगभग मोबाइल बरामद किया गया है।तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उ.पु.म. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना तोरवा क्षेत्र में बुधवारी बाजार एवं रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में यात्रीगणों के चोरी होने वाले मोबाईल को बरामद करने एवं आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया था।

निर्देश के परीपालन में अतिरिक्त अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु.से) से आवश्यक निर्देश प्राप्त कर तोरवा थाना प्रभारी उत्तम साहू एवं आर.पी.एफ. बिलासपुर के निरीक्षक भास्कर सोनी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की पतासाजी की जा रही थी। तभी थाना तोरवा प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि बुधवारी बाजार मुल्कराज हांटल के पास एक व्यक्ति चोरी का मोबाईल लेकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा है।सूचना तस्दीकी हेतु थाना तोरवा से विशेष टीम गठन कर मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर उक्त आरोपी को पकड़ा गया जो तालापारा का निवासी होना बताया।

जिसके कब्जे से 12 नग स्कीन टच एवं की-पेड मोबाईल किमती- 90,000 रु. मिला जिसका वैध दस्तावेज नहीं होने व चोरी का माल होने की अंदेशा पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी पूर्व में भी थाना सिविल लाईन, थाना तारबाहर में भी चोरी एवं लूट के मामले में चालान हो चुका है, जिस पर कार्रवाई कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा- सत्तम कुमार साहू, आर.पी.एफ.- निरीक्षक- भास्कर सोनी, निरीक्षक – कर्मपाल सिंह गुर्जर सहा.उ.नि.- एस.एल. बघेल, थाना तोरवा के प्र.आर. अशोक कश्यप, प्रमोद कसेर, दिनेश सिंह, आरक्षक- लक्ष्मी कश्यप, विरेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button