युवा व्यापारी के ऊपर लूट के इरादे से जानलेवा हमला करने वाले दो नाबालिक सहित नौ लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..पुराने कर्मचारी ने बनाई अपने साथियों के साथ लूट की योजना……शहंशाहे को छुड़ाने पहुंचे भाईजान भाजपा नेता….

बिलासपुर–शनिवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर अपने कर्मचारियों को घर छोड़ने जा रहे युवा व्यापारी की गाड़ी को ठोकर मारकर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई।जहा पर पुलिस ने इस मामले में मास्टर माइंड सहित घटना में शामिल होकर घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई।पुलिस ने इस पूरे मामले में दो नाबालिक सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।वही इन आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल को भी बरामद कर जप्त कर लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.10.2024 को रात्री करीब 22ः00 बजे प्रकरण के प्रार्थी परसराम पंजवानी पिता खुबचंद पंजवानी उम्र 65 साल निवासी चकरभाठा वार्ड 13 जिला बिलासपुर के द्वारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.10.2024 को इसका लडका योगेश पंजवानी अपनी व्यापार विहार स्थित अपने पापड, पास्ता का योगेश ट्रेडिंग दुकान बंद करके दुकान मे काम करने वाले मोहित जांगडे, वेद प्रसाद जांगडे को छोडने मैग्नेटो माल तालापारा तरफ गया था व रात करीबन 09.00 बजे छोडने के बाद कुन्दन पैलेस तरफ जा रहा था कि उसी समय पीछे तरफ से अज्ञात लडके मोटर सायकिल से आये और इसके लडके के मो0सा0 के सामने अडा करके रोक लिये और उसका बैग को लूटने का प्रयास किये जब विरोध किये तब वहां पर उपस्थित दो लडकों ने उसकी हत्या करने की नीयत से धारदार चाकू से पेट,पीट, नाभि मे बार बार वार किया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सि0ला0 मे अप0क्र0 949/2024 धारा 126(2), 109, 3(5), भा0न्या0सं0 कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष टीम तैयार कर थाना प्रभारी सिविल लाईन व एसीसीयू टीम को आरोपीयों कि पता तलाश हेतु दिशानिर्देश प्राप्त होने पर टीम के सदस्यो के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया गया कुल 150 कैमरे को चेक करने पर घटना स्थल से मिली जानकारी कि आरोपी के वाहन पर शहंशाहे छत्तीसगढ लिखा था ।

उक्त सुराग रस्सी मिलने पर आरोपीयो कि पता तलाश हेत निरीक्षक प्रदीप आर्या व सिविल लाईन पुलिस स्टाफ व एसीसीयू टीम के द्वारा क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर छानबीन करने पर मो0सा0 सैयद अहमद का होना पता चला जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि योगेश पंजवानी जो अपनी दुकान बंद करके दुकान कि बिक्री रकम लेकर जाता है जिसे लुटने के नीयत से अपने साथियो के साथ मिलकर प्लान बनाया था।जिसके साथी जैदुल हक पिता फैजुल हक निवासी तालापारा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथी हंसराज राय पिता गोवर्धन राय उम्र 19 साल निवासी ग्राम नवीन चमारी थाना जिला मुगेली का पूर्व में प्रार्थी के दुकान में काम करता था जिसके द्वारा अपने साथियो को मोबाईल फोन से बताया कि प्राथी परसराम पंजवानी या उसका लडका प्रतिदिन करीबन 08.00 बजे से 09.00 बजे के बीच एक-दो लाख रूपये बिक्री रकम लेकर अपने घर जाता है जिसका पैसा बीच में लूटना है।लूट की इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी 1 जैदुल हक पिता फैजुल हक उम्र 19 साल निवासी तालापारा मरार गली थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0)

2 सैयद साद अली पिता सैयद शाहिद अली उम्र 20 साल निवासी तालापारा थाना सि0ला0

3 वेद प्रसाद जांगडे पिता संतोष जांगडे उम्र 119 साल निवासी ग्राम नवीन चमारी थाना जिला मुगेली (छ0ग0)

4 हंसराज राय पिता गोवर्धन राय उम्र 19 साल निवासी ग्राम नवीन चमारी थाना जिला मुगेली।

5 आदिल खान पिता स्व0 रहीम खान उम्र 25 साल निवासी विद्यानगर थाना तारबहार बिलासपुर 6 सैयद अहमद रजा पिता सैयद अमीर अली उम्र 19 साल निवासी तालापारा ख्वाजा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ0ग0)

7 पी प्रशांत राव उर्फ आर्यन पिता सोमेश्वर राव उम्र 20 साल निवासी रेल्वे कॉलोनी बंग्लोयाड थाना तारबहार जिला बिलासपुर (छ0ग0) तथा दो विधि से संघर्षरत बालक ये सभी साथ मे मिलकर प्लान बनाए।बनाए प्लान को अंजाम देने के लिए दिनॉक 05.09.2024 को सैयद साद अली प्रार्थी के दुकान के पास बैठकर रेकी कर रहा था कि करीबन 08.00 बजे प्रार्थी का लडका योगेश पंजवानी दुकान बंद कर निकला जो कुन्दन पैलेस के पास पहुचा था उसी समय जैदुल हक, एक विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा अपने मोटर सायकल से योगेश पंजवानी के मोटर सायकल को रोककर रकम लूटने का प्रयास किया गया तो आहत योगेश पंजवानी के विरोध करने पर प्रकरण के विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा अपने हाथ में रखे लोहे के बदनदार चाकू से आहत योगेश पंजवानी को पेट में मार कर जानलेवा हमला किया गया था प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया है तथा आरोपीयों के द्वारा षंडयंत्र रचते हेतु उक्त मोबाईल फोन के माध्यम से आहत का रेकी व पीछा कर घटना को घटित किये थे उक्त आरोपीगणों से कुल 08 नग मोबाईल फोन व दो नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है।

पुलिस ने निकाला आरोपियों का पैदल जुलूस

रविवार को सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को न्यायलय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। कि पुलिस वाहन में अचानक रास्ते में बंद हो गई।जिसके बाद इन आरोपियों को नेहरू चौक से जिला न्यायलय तक चाकू बाजी करने वाले सभी आरोपियों पैदल ले जाया गया।

शहंशाहे को छुड़ाने पहुंचे भाईजान भाजपा नेता

एक तरफ प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी कर रही है।तो वही दूसरी और इस शहर और प्रदेश के कद्दावर नेता के करीबी कहे जाने वाले भाईजान भाजपा नेता थाना पहुंचकर लूट के इरादे से युवा व्यापारी के ऊपर हुए जानलेवा हमले की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल शहंशाहे छत्तीसगढ़ लिखा हुआ था।उसे छुड़ाने के लिए पहुंच गए।सूत्र बता रहे है की गाड़ी तो एक बहाना था।इस मामले में फंसे आरोपियों को इस मामले से बाहर करवाना उनका मकसद था।लेकिन पुलिस के आगे इनकी नही चली और उल्टे पैर वापस थाने से निकल लिए।

Related Articles

Back to top button