राहुल गांधी व उसके सहयोगी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार–पढ़िए पूरी खबर

बिलासपुर–बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्रिकेट सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को पकड़ने में सफलता पाई है।वही इन आरोपियों के पास से नगदी रकम और मोबाइल फोन के साथ सट्टा पट्टी बरामद कर जप्त किया गया है।

सिटी कोतवाली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार सिटी 08.04.2023 को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की शिमला टेंट हाउस के पास दयालबंद में राहुल गांधी एवं अजय खटिक को मोबाईल के माध्यम से लोगो से रूपये पैसे का दांव लगाकर मुम्बई एवं चेन्नई के मध्य आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सटटा पट्टी लिखते एवं खेलते पकडा गया। आरोपी राहुल गांधी के कब्जे से नगदी 3000 रू., 01 सेमसंग कंपनी का मोबाईल जिसमें जीओ का सिम नं. 9399704233 व एयरटेल सिम नं. 7777888783 सट्टा पट्टी स्क्रीन शार्ट 01 लाख रूपये का एवं अजय खटिक के कब्जे से नगदी 2000 रू. 01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें एयरटेल सिम नं. 9300787362 व जीओ सिम नं. 9340608092, सट्टा पट्टी स्क्रीन 1 लाख 10 हजार रू. का जप्त किया गया। वही पुलिस ने सटोरिया राहुल गांधी पिता सुरेश गांधी उम्र 30 वर्ष निवासी दयालबंद बिलासपुर और अजय खटीक पिता बसंत खटीक उम्र 35 वर्ष निवासी डीपी कालेज के पास टिकरपारा बिलासपुर इन दोनो को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

विशेष योगदान:-थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव (एसीसीयू), उनि अजय वारे (एसीसीयू), प्र.आर. देवमुन पुहुप (एसीसीयू), बलबीर सिंह (एसीसीयू), आर. तरूण केशरवानी (एसीसीयू), सरफराज खान (एसीसीयू), दीपक यादव (एसीसीयू), समर बहादुर सिंह, रंजीत खाण्डे।

Related Articles

Back to top button