अवैध कबाड़ के साथ कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर–थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कबाड पर प्रहार करते हुए कार्रवाई कर अवैध रूप से रखे कबाड़ को जप्त कर कबाड़ी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।पुलिस ने आरोपी कबाड़ी के यहां के से अनेकों प्रकार के अवैध कबाड जप्त किया है।लगभग ढेढ क्विंटल कबाड को बरामद कर जप्त किया गया।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कबाडीयों के विरूद्ध अभियान के तहत खपरगंज में नटराज स्टेशनरी गली की कबाड दुकान मालिक मोहम्मद इरफान के कबाड दुकान चेक की गई जहां अधिक मात्रा में में अवैध कबाड रखा हुआ पाया गया इस संबंध में बील प्रस्तुत करने तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने नोटिस दिया गया जो बील व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताया, जो कबाड चोरी की होने की सेंदेह पर कबाड दुकान में पाये गये अवैध रूप रखे – जिसमें बाईक चक्का – 3 नग, आटो चक्का – 01 नग, डिस्क – 01 नग, कार का रिड्येटर – 02 नग, कटर मशीन – 02 नग, बाईक इंजन – 01 नग, शबमर्शिबल पंप – 03 नग, गटर जाली – 02 नग, एल्यूमिनियम तार- 01 गुच्छा, कम्प्यूटर समान – 03 नग एवं अन्य समान वजन करीबन ढेढ क्विंटल कीमती 20,0000 रू. को मुताबिक गवाहों के समक्ष धारा 35 (1), (ड.), बीएनएसएस / 303 बीएनएस के तहत विधिवत जप्त कर कार्रवाई की गई।पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद इक्बाल खान पिता स्व. मोहम्द अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी मसानगंज मस्जीद गली बिलासपुर छ.ग.को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

उक्त कार्रवाई पर थाना प्रभारी निरीक्षक एस. आर. साहू, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, आर. रतनाकर सिंह, टंकेश साहू एवं सैय्यद नूरूल कादीर का विशेष योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button