ग्रामीण युवक के साथ मारपीट के करने वाले आरोपी सरपंच सहित दस लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–तखतपुर पुलिस ने मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए सरपंच सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

तखतपुर पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवचरण डहरिया पिता रामनारायण डहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 8.8.2023 को आरोपीगण एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर लाठी डंडा से प्रार्थी को मारपीट किए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान
1. उमेश ध्रुव पिता धनऊराम निवासी ग्राम ढनढन।
2. नरेंद्र ध्रुव पिता उमेश ध्रुव निवासी ग्राम ढनढन।
3. दिनेश निर्मलकर पिता सुखनैन निर्मलकर निवासी ग्राम ढनढन।
4. शिवम निर्मलकर पिता दिनेश निर्मलकर निवासी ग्राम ढनढन।
5. हरीश कौशिक पिता निरंजन लाल कोशिक निवासी ग्राम ढनढन।
6. निरंजन लाल कौशिक पिता स्वर्गीय राम झूला निवासी ग्राम ढनढन।
7. मल्लू गोंड पिता धनीराम गोंड निवासी ग्राम ढनढन।
8. अजय केवट पिता परदेसी केवट निवासी ग्राम ढनढन।
9. रमेश मरावी पिता भूषण मरावी निवासी ग्राम ढनढन।
10. आकाश साहू पिता रामसनेही साहू निवासी ग्राम ढनढन।
11. संजय साहू पिता जत्ती राम साहू निवासी ग्राम ढनढन।

इन सभी आरोपियों को दिनांक 21.8.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा पृथक से धारा 151/107, 116 (3) सीआरपीसी में पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

कार्यवाही में – निरीक्षक थाना प्रभारी एस. आर . साहू, asi भारत सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक नरेंद्र कुमार, आरक्षक राजेश डाहिरे, मनमोहन कोशले, मोहम्मद अली, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button