इंटरनेट में वायरल करने की धमकी देकर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–महिला संबंधी मामले में सीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।सीपत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.10.2024 को गांव के विकास सूर्यवंशी के द्वारा मोबाईल के माध्यम से नाबालिक पीडिता का अश्लील फोटो को इंटरनेट पर वायरल कर दुंगा कहकर आरोपी अपने घर बुलाया। जिससे पीडिता डर से आरोपी के मकान में चली गयी जहां आरोपी के द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती छेडछाड किया है। जिस पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया, आरोपी गिरफ्तारी के डर से घटना दिनांक से फरार था सीपत पुलिस के द्वारा लगातार पता साजी किया जा रहा था।इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र में आया है जहां आरोपी विकास सूर्यवंशी पिता पुन्नी लाल सूर्यवंशी उम्र 24 साल थाना सीपत बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में सीपत पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button