फरार प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में हुए गिरफ्तारी…..सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर–आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने रायगढ से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसरब 04.11.23 से 05.11.23 के मध्य टिकरापारा के मकान में युवक से परेशान होकर उसकी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की थी।मर्ग जांच पर राजू सारथी उर्फ नानू पिता फोटो लाल सारथी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तरकेला थाना जूटमिल जिला रायगढ के द्वारा मृतिका से प्रेम संबंध था जिसके चलते आरोपी मृतिका को मोबाईल से एवं किराये के मकान में आकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करता था, जिससे क्षुब्ध होकर मृतिका दिनांक 04.11.23 से 05.11.23 के मध्य टिकरापारा किराये के मकान बिलासपुर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी मृतिका के द्वारा सुसाईड नोट पर मौत का जिम्मेदार राजू सारथी को बतायी थी, मर्ग जांच पर से थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. – 49/24 धारा 306 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार आरोपी उड़ीसा से अपने गांव तरकेला थाना जुटमिल रायगढ आया हुआ है एवं पुनः उडीसा जाने के फिराक में था। मुखबीर की सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी दिनांक 13.02.25 को त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम तरकेला थाना जुटमिल जिला रायगढ से दबिश देकर पकडा गया हैं। आरोपी युवक राजू सारथी उर्फ नानू पिता फोटो लाल सारथी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तरकेला थाना जूटमिल जिला रायगढ छ.ग.विधिवत दिनांक 13.02.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, उनि बसंत साहू, हमराह स्टॉफ आर. नवल पैकरा, राधारमण पटेल के विशेष योगदान रहा है

Related Articles

Back to top button