
शराब के लिया पैसा नही मिलने पर मारपीट करने आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–शराब पीने के नाम से पैसा की मांग करने पर पैसे नही मिलने पर युवक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अपने मौसी के घर से जन्मदिन का पार्टी मना कर वापस आ रहा था।
मुल्कराज होटल के पास आरोपी प्रियांशु बक्सेल पिता विकास बक्सेल निवासी बापू उपनगर थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर नहीं देने पर आरोपी के द्वारा मां बहन की गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं बेल्ट से मारपीट किया की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी घटना कारीत कर घटना दिनांक से फरार था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए।उ.पु.म. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
उक्त कार्रवाई में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं प्रधान आरक्षक 591 किशन लाल आरक्षक 110 धीरेंद्र सिंह 657 उदय पाटले का विशेष सराहनीय योगदान रहा।