दोहरे हत्या काण्ड की गुत्थी सुलझी,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़–सास-ससुर की हत्या करने वाले आरोपी दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी द्वारा सिध्दखोल जलप्रपात मोड के पास पत्थर से मारकर अपनी सास की हत्या कर दी गई थी साथ ही इसी तरह आरोपी द्वारा पचपेढ़ी जंगल में गला घोट कर अपने ससुर की भी हत्या कर सबूत मिटाने की नियत से आरोपी द्वारा अपने ससुर की लाश को जंगल में ही जला दिया गया था। ससुर की मृत लाश से चश्मा, पहने कपड़े, मोबाइल के टुकड़े आदि किया गया बरामद। पैसे की लेनदेन बना इस जघन्य दोहरे हत्याकांड का मुख्य कारण।

हम बात कर रहे हैं बलौदा बाजार जिला के कसडोल थाना की जहां कुछ दिन पूर्व मृतिका लक्ष्मी बाई मानिकपुरी एवं गुमशुदा नेहरू दास मानिकपुरी निवासी कसडोल के संबंध में मृतिका की हत्या एवं गुमशुदा की पता तलाश में आरोपी दामाद – ईश्वर दास मानिकपुरी पिता टुकेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 41 वर्ष साकिन महामाया पारा कसडोल को पकड़कर पुछताछ किया जहां आरोपी लगातार अपना बयान बदलते एवं मनगढ़ंत कहानी गढते हुए, पुलिस को गुमराह कर रहा था।
पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतिका लक्ष्मी बाई मानिकपुरी पति नेहरू दास मानिकपुरी उम्र 43 वर्ष निवासी कसडोल की हत्या करना कबूल करते हुये बताया कि सास-ससुर को 05 लाख रूपया आरोपी के द्वारा दिया गया था तथा 05 लाख रूपया का वह स्वयं गारंटर बनकर दूसरे से पैसा दिलवाया था। कुल ₹10 लाख रुपए आरोपी द्वारा अपने सास-ससुर को दिया गया था। पैसा लेने के बाद सास-ससुर द्वारा दामाद का पैसा नहीं देने पर भी वह क्या करेगा, यह बात सास-ससुर आपस में कर रहे थे जिसे आरोपी ने सुन लिया और आरोपी द्वारा अपना पैसा जो बर्तन धोकर बहुत कठिनाई से पैसा एकत्रित किया था।

वही पूरा 10 लाख रूपये डुब जाने कि आशंका मन में होने से आरोपी ने दोनों सास-ससुर की हत्या करने की योजना बनाई और आरोपी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने मोटर सायकल में अपने सास लक्ष्मी बाई मानिकपुरी को पीछे बिठाकर हत्या करने के लिये बहकाकर कसडोल से सिध्दखोल जलप्रपात मोड के पास ले गया। वहां जाकर आरोपी द्वारा अपनी सास का मुंह दबाकर एवं पत्थर से मारकर हत्या कर शव को घसीटकर झाडियों में छुपाकर घटना घटित कर दिया गया।वही अपने ससुर को बहकाकर जडी बुटी लेने पचपेडी जंगल ले गया वहां पर आरोपी द्वारा पूर्व नियोजित रणनीति के तहत ससुर नेहरू दास का गमछा से गला घोटकर हत्या कर, जलाकर घटना घटित किया गया घटना स्थल से मृतक नेहरू दास मानिकपुरी का जला हुआ चश्मा एवं कपड़े के टुकड़े, टूटे हुये मोबाईल के टुकड़े बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button