
महाराष्ट्र के मुम्बई से धोखाधड़ी के आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-ओलेक्स में विज्ञापन के माध्यम से कार खरीदी के बाद नाम ट्रांसफर नही कराने और उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के के मुम्बई से ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी एच् के शर्मा निवासी तिफरा बिलासपुर ने थाना आकर बताया कि उसने अपने मोबाइल पर OLX में कार का विज्ञापन देख कर वाहन खरीदने के संबंध में बात करने के बाद मुंबई पहुंचकर दिनांक 21.3.20 को आरोपी से बात किया तो उसने बताया वाहन क्रमांक MH- 02 MA -7452 बेंज कार का वह मालिक है उसने कार खरीदा है, लेकिन अपने नाम से कार का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर नहीं करवा पाया है।
फिर प्रार्थी से कार का सौदा करके आरोपी द्वारा नकदी रकम और नेट बैंकिंग के माध्यम से कुल 2,19,000 रुपए प्राप्त कर लेने के बाद भी कार का एनओसी एवं नाम ट्रांसफर तथा इंश्योरेंस बनवा कर नहीं दिया और प्रार्थी द्वारा बोलने पर लगातार आश्वासन देता रहा तथा बाद में ट्रांसफर करवाने से मना करके प्रार्थी के साथ छल तथा धोखाधड़ी होना पाया गया और मामला कायम कर।आरोपी की पता तलाश की जा रही थी और दौरान विवेचना में आरोपी के विरुद्ध मुंबई में पूर्व में एफ.आई.आर दर्ज होने की जानकारी हुई तब थाना चकरभाठा की पुलिस टीम मुंबई पहुंचकर आरोपी गिरफ्तार आरोपी- पुरषोत्तम बदलानी पिता चंदु बदलानी उम्र 41 वर्ष निवासी बोरिवली मुम्बई को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़कर न्यायलय मुम्बई से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर चकरभाठा लाया गया कार्यवाही बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, सउनि अमृत मिंज, प्रआर सिध्दार्थ शंकर पाण्डेय, आर योगेंद्र खूंटे, राकेश बंजारे, रवि ध्रुव, राजेश सिंह, आकाश मनहर का योगदान रहा।