
नाबालिक स्कूली छात्रा का अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..ऑपरेशन मुस्कान के तहत सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर–रिपोर्ट के महज 48 घंटों के भीतर ही स्कूली छात्रा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहां पर पुलिस ने नाबालिक स्कूली छात्रा को बरामद करने और घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। सरकंडा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया थाना सरकण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक बहन कक्षा 11वी पढ़ रही है जो दिनांक 20.01.2025 के 11.00 बजे सुबह स्कूल जाने के नाम पर निकली है, जो शाम तक घर वापस नहीं आयी है, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपहरण कर ले गया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 21.01.2025 को सूचना मिला कि अपहृता बस स्टैण्ड में घूम रहीं है, उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल अपहृत बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर अपहृत बालिका को बस स्टैण्ड बिलासपुर से दस्तयाब कर पूछताछ करने पर बताई कि आरोपी आदित्य मेरसा के साथ जान पहचान था जो दिनांक 21.01.2025 को घूमाने के लिए अपने साथ लेकर गया और शादी करने का प्रलोभन देकर अपने घर में ही शारीरिक संबंध बनाया है, पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी जाकर आरोपी आदित्य मेरसा को उसके घर पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।