
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–शादी के नाम पर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर कर उसकी अस्मत को लूटने वाले दुष्कर्म के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26.11.2022 को पीडिता द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी का झांसा देकर आरोपी नागेश्वर साहू उर्फ नागेश साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 18 साल निवासी मुंगेली पटवापारा थाना सिटी कोतवाली जिला मुंगेली छ.ग. द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया है। इस रिपोर्ट पर अपराध विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई। जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी करते हुये त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, उनि सत्यनारायण देवांगन, प्र.आर.विनोद यादव, आरक्षक राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।