अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर –नशे के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक आरोपी को महुवा शराब के साथ गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतू विशेष अभियान चलाया गया।

इसी अभियान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि चिंगराजपारा रामनगर डबरी तलाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से महुवा शराब बिक्री हेतु रखा है। जिस पर सरकंडा पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जो अपना नाम पता सुमित पाण्डेय उर्फ सेट्ठी पिता भोला प्रसाद पाण्डेय उम्र 19 साल साकिन चिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर बताया जिसके कब्जे से एक 25 लीटर महुवा शराब जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की संपूर्ण
कार्यवाही मे थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश कुमार ध्रुव सउनि नरेश गर्ग, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, अशफाक अली राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक सोनू पाल की अहम भूमिका रही

Related Articles

Back to top button