चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक के तलाश में घूम रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है आरोपी के पास से पांच मोटरसाइकिल और चार साइकिल बरामद कर लिया गया है।

जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बीते दिनों थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर शहर में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था। जिसके बाद सभी थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र में अपने मुखबिरों को लगाकर रखा गया था। इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस थाना के प्रभारी शनिप रात्रे को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल में मगरपारा चौक के पास घूम रहा है। और चोरी की बाइक के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर मौके पर भेजा गया जहां टीम ने आरोपी भीम सिंह ठाकुर को पकड़ कर पूछताछ किया जिसमें आरोपी ने बताया कि वह भवानी नगर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का निवासी है और अपने घर में 4 नग मोटरसाइकिल और 4 नग साइकल छुपा कर रखा हुआ है। और जिस गाड़ी में सवार था वह भी चोरी की मोटरसाइकिल है।पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर चार मोटरसाइकिल और चार साइकिल बरामद किया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी के मोटरसाइकिल का नंबर बदलकर और मिटा कर चलाता था और शहर में घूम घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम भी देता था।

Related Articles

Back to top button