भतीजे की हत्या कर फरार आरोपी चाचा को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत एक सप्ताह पहले पैसे के लालच में अपने भतीजे की हत्या करने वाले फरार चाचा को पचपेड़ी पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार और नगद रकम मोबाइल फोन को बरामद कर जप्त कर लिया।

पचपेड़ी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.09.2022 को ग्राम बसंतपुर सरपंच से सूचना मिला की बसंतपुर के बोधी राम पटेल जो अपने परिवार सहित बाहर कमाने खाने लखनऊ गया है जिसका लड़का लखन पटेल 2 माह पहले अपने घर आया था जिसके मकान के बाहर में ताला लगा हुआ है मकान के अंदर से काफी बदबू आ रहा है व आस-पास मक्खियां भिन भिना रही है की सूचना पर मौके में पहुंच सरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में घर का बंद ताला को तोड़वा कर अंदर जाकर देखें तो एक व्यक्ति का तीन-चार दिन पुराना शव सड़े गले अवस्था में पड़ा हुआ था शव को देख लोगों द्वारा मकान मालिक बोधी राम पटेल के बेटा लखन पटेल का शव होना बताये, उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर मौके में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कार्यवाही में लिया गया जांच पर से मामला हत्या का होना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302,201 भादवि के तहत f.i.r. कर विवेचना में ली गई दौरान विवेचना के पता चला मृतक का सगा चाचा घटना दिनांक से अपने घर से फरार है। जिसका वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर पु.उ.म.नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी चकरभाठा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज के द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु टीम बनाकर लगातार पता तलाश किया गया।संदेही का मोबाइल लोकेशन साइबर सेल के माध्यम से लगातार लिया गया। जिसका लोकेशन हर रोज कभी मुंबई कभी बेंगलुरु बताता रहा चारों तरफ आरोपी को पकड़ने हेतु मुखबिर लगाया गया। इसी दरमियान बीते रात्रि मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी(संदेही) को बिलासपुर में देखा गया है सूचना पर तत्काल थाना से टीम लेकर बिलासपुर पहुंचकर संदेही को गुरुनानक चौक बिलासपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ थाना लाकर पूछताछ करने पर संदेही द्वारा पुलिस को काफी गुमराह करने का प्रयास किया गया परंतु सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते बताया कि मृतक व आरोपी दोनों जुआ खेलते थे आरोपी कुछ लोगों से उधारी पैसा लिया था।जिस कारण आरोपी का कर्जा हो गया था। आरोपी द्वारा उसी दौरान मृतक के पास ₹60000 देख लालच में आकर प्लान बना कर मृतक को मृतक के घर में दिनांक 10.09.2022 के रात्रि शराब पिलाकर शुलाने के बाद घर के अंदर रखे लोहे का घन से मृतक के गले में दो बार वार कर नाक मुंह को अपनी हाथ में दबाकर मृतक की हत्या कर उसके शव को एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाकर घर में बाहर से ताला बंद करके चाबी को छुपा कर ₹60000 को लेकर भाग जाना बताया जिसमें से ₹40000 को घूमने फिरने में खर्चा करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से नगद ₹20000 जब्त कर आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का घन व ताले का एक चाबी जब्त किया गया।आरोपी रामलाल पटेल पिता पुन्नी पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी पचपेड़ी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में-निरी0 मोहन भारद्वाज, स ऊ नि दाऊ लाल बरेठ, प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा, आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, मूपेंद्र सिंह भारद्वाज, राकेश आनंद, दिनेश लहरे, राजेश यादव की महत्वपूण् भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button