पुरानी रंजीश पर खुखरी से वार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई….

बिलासपुर–बीते दो दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात पुरानी रंजिश पर धारदार हथियार से हमले करने वाले आरोपी को घटना के कुछ ही घंटे के बाद पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।वही आरोपी के पास घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर जप्त किया गया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनांक 09.01.25 थाना उस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक- 09.01.25 को दिन में 11.30 बजे प्रार्थी अपने दोस्त निखिल देवांगन के साथ सिम्स अस्पताल से घर जाते समय सांई मंदिर गोडपारा नदी तरफ जाने वाले रास्ते में डाबरी पारा मोहल्ले में रहने वाला आरोपी बालमुकुंद यादव उर्फ छोटू वहां मिला जो प्रार्थी को पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए नारियल काटने वाला खुखरी से प्रार्थी के पैर पर वार कर चोंट पहुंचाया । प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध कमांक – 20 / 25 धारा 296,115 (2) ,351 ( 2 ) 3 ( 5 ) बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया।थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी – बालमुकुंद यादव पिता भरत लाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी डबरीपारा साईंस कालेज के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को डाबरी पारा सरकंडा से पकड़ा गया जिसके पास से अपराध में प्रयुक्त औजार एक लोहे की धारदार , नारियल काटने वाली खुखरी जप्त की गई।आरोपी का कृत्य अपराध धारा 296,115 (2), 351 ( 2 ) 3 ( 5 ) बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में सउनि गजेन्द शर्मा, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादीर, रत्नाकर सिंह, संजय श्याम के विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button