रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।उक्त आरोपी के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में भी धोखाधड़ी का मामला पूर्व में मामला कायम है।आरोपी लंबे समय से घटना के बाद से फरार चल रहा था।

और वह उड़ीसा और रायगढ़ में छिपकर रह रहा था।लेकिन पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए इसे गिरिफ्तार कर,इसके पास से नगद रकम 1,00,000रु. 01 नग लेपटाप, 02 नग मोबाईल, 01 नग ए. टी. एम. कार्ड 01 नग पैन कार्ड जप्त किया गया है।तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीगण भरत यादव पिता परसराम यादव एवं प्रकाश यादव पिता बालमुकुंद यादव दोनो निवासी हेमूनगर थाना तोरवा उपस्थित होकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराये कि आरोपी आशीष पात्रो पिता स्व.गणेश पात्रो उम्र- 32 वर्ष सा. कोतरा दशरथ पान ठेला के पास थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ जिला – रायगढ़ (छ.ग.) द्वारा रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुये 7,90,000 रु. की ठगी की गई है।इस रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्र.- 88 / 2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने के पूर्व ही फरार हो गया था।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् उ.पु.म.नि. / वरि. पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश किया गया जो आरोपी उड़िसा के बृजराजनगर तथा रायगढ़ में अपना ठिकाना बदल-बदल कर रह रहा था।

जिसे तकनिकी साक्ष्य के आधार पर छिपे हुये स्थान का पता लगाकर रायगढ़ में दबिश दिया गया।जहां आरोपी सुनसान एरिया में हुलिया बदलकर किराये की मकान में रह रहा था। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने जुर्म स्वीकार किया जिसके कब्जे से तलासी लेने पर नगद रकम 1,00,000रु. 01 नग लेपटाप, 02 नग मोबाईल, 01 नग ए.टी.एम. कार्ड 01 नग पैन कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा – फैजुल होदा शाह, उनि. – हृदय पटेल उनि साईवर सेल – प्रभाकर तिवारी आरक्षक-544 अनुप किण्डो, 964 कमलेश्वर शर्मा 192 धर्मेन्द्र साहू, महिला आर. साईबर सेल 1506 सकुन्तला साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button