
चोरी की नियत से घर में घुसे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
बिलासपुर– जिले के चकरभाठा थाना पुलिस ने चोरी की नियत से घर में घुसने वाले आरोपी रंजीत उर्फ बंटी यादव (21) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
घटना 01 अक्टूबर 2025 की शाम 7 बजे की है। प्रार्थी नंदकिशोर यादव ने बताया कि वह अपने घर में ताला लगाकर ट्रांसपोर्ट नगर गया था। लौटने पर देखा कि बेडरूम के स्लाइडर दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और आरोपी कमरे में अलमारी के सामान की चोरी करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 02 अक्टूबर 2025 को आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। उसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।