जिले के अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन आरोपियों समेत आठ मोटरसाइकिल बरामद

बिलासपुर-बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपियों के पास से मास्टर चाभी जब्त की गई है जिससे वह अलग-अलग जगह से बाइक चोरी करते थे।

सरकंडा थाने में मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस को लगातार अलग-अलग जगह से बाइक चोरी होने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक को बेचने के फिराक में घूम रहे हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा जिससे पता चला कि उनके पास मास्टर चाभी है जिससे वे अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करते थे पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से आठ मोटरसाइकिल बरामद की है इसके अलावा एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।

पकड़े गए आरोपी पहले मोटरसाइकिल का चयन करते थे फिर उसे मास्टर चाभी से लॉक खोलते थे। फिर उसे धकेल कर थोड़ी दूर ले जाते थे और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।पकड़े गए आरोपियो के नाम किशन श्रीवास पिता दौलतराम श्रीवास उम्र 22 साल गायत्री मंदिर लिगियाडीह सरकंडा । दर्शन दास मानिकपुरी पिता जीवन दास मानिकपुरी उम्र 28 वर्ष अटल चौक गोदाम पारा बहतराई सरकंडा।राजा सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी प्रसाद सूर्यवंशी 22 साल अटल चौक गोदाम पारा बहतराई सरकंडा।

फरार आरोपी- नागेश ध्रुव प्रीतम ध्रुव उम्र 25 साल दयान पारा अटल चौक के पास सरकंडा।

Related Articles

Back to top button