युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
बिलासपुर –महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए तोरवा पुलिस ने युवती के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र राय उर्फ बिट्टू पिता उपेंद्र राय उम्र 30 साल पता शोभा बिहार के आगे हेमुनगर शिव मंदिर के पास रहने वाले आरोपी युवक ने थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का पीछा करते हुए उसके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देकर भाग गया।जहां आरोपी के खिलाफ युवती की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी कर त्वरित कार्रवाई कर आरोपी नरेंद्र राय उर्फ बिट्टू को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।