नबालिग बच्चे का अश्लील विडीयो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोतवाली पुलिस की कार्रवाई…..

बिलासपुर–नाबालिक बच्चे का अश्लील वीडियो को वायरल के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साईबर टीप लाईन रिपोर्ट 131135499 के संबंध में कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आदेशानुसार, संबंधित साईबर टीप लाईन रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज एवं सी.डी. का अवलोकन किया गया। जिसमें घटना दिनांक 27.07.2022 को घटना समय 06.43 बजे घटना स्थल गोल बाजार बिलासपुर में मोबाईल नंबर 7000325090 के धारक सरवर हुसैन मलिक पिता अब्दुल मजिद मलिक उम्र 37 वर्ष निवासी मरीमाई तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर के द्वारा नाबालिक बच्चे का अश्लील विडियो / फोटो सोशल मीडिया में वायरल करना पाए जाने पर मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी को गोलबाजर बिलासपुर में दबिस देकर पकड़ा गया है, आरोपी से मोबाइल एवम सिम जप्त कर अपराध क्रमांक – 114 / 25 धारा धारा 67 – बी आईटी एक्ट 15 (2) पास्को एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, टंकेश साहू, धीरेन्द्र सिंह के विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button