ब्राउन सुगर के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 ग्राम ब्राउन शुगर समेत नगदी और मोबाइल जब्त

बिलासपुर-धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी का रूप लेता बिलासपुर अब महानगरों की तर्ज पर नशे का भी अड्डा बनता जा रहा है। इसी के लिए तो नशे से जुड़ा हर व्यापार अब बिलासपुर में आम होता नजर आ रहा है। शराब और गांजे के बाद अब बिलासपुर में खुलेआम ब्राउन शुगर बेचने वाले भी घूमते नजर आ रहे हैं।

बिलासपुर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में ब्राउन शुगर लेकर घूमते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि चकरभाटा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चकरभाठा इलाके में घूम रहा है।

मुखबिर की सूचना के बाद चकरभाठा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी ने थाना प्रभारी सुनील तिर्की को निर्देश देकर टीम बनाकर मौके पर पहुंच कर आरोपी लोकेश पाल उर्फ लल्ला पिता सीताराम पाल उम्र 31वर्ष वार्ड नंबर 11 चकरभाठा निवासी से पूछताछ की गई।जिसमें जांच करने पर पुलिस ने आरोपी के जेब में रखे तीन सफेद रंग की पुड़िया में 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया आरोपी के पास से पुलिस ने 1100 रुपए नगदी समेत मोबाइल को भी जब्त किया है। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को पुलिस द्वारा आरोपी पर धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button