प्रहार–रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर बंधक बनाने वाली आरोपी महिला और उसके पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर –बीते दिनों सिरगिट्टी क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी से सूदखोरी के सरेराह महिला और उसके पति मिलकर मारपीट कर रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर बंधक बना लिया था।जहां इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार 22.01.2025 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि आरोपी बुटी, सोमू, रामेान के द्वारा मां बहन की गाली गलौच कर जाने से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती अपने एक्टीवा गाडी में बैठाकर बंधक बनाने की आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना सिरगिट्टी में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा तत्काल प्रकरण के आरोपी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम बनाकर आरोपियो की पतासाजी के दौरान आरोपी मोह. रोशन उर्फ मोह. इब्राहिम पिता मोह. मुन्ना उम्र 36 साल, जरीना बेगम उर्फ बुटी पति मोह. रोशन उर्फ मोह. इब्राहिम उम्र 37 साल
साकिनान गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ०ग०को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जिनसे पुछताछ करने पर अपना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button