जमीन की धोखाधड़ी करने वालीआरोपी महिला को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के सरकण्डा क्षेत्र में जमीन की दोखाधड़ी मामले में पुलिस ने अब गंभीरता दिखाते हुए अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एक और मामला कायम कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।सरकण्डा थाना से मिली जानकारी के अनुसार हरिशचन्द्र सोनी पिता स्व.भाऊराम सोनी उम्र- 54 साल निवासी- ग्राम ओमनगर जरहाभाठा ने दिनांक 31.08.2012 को रंजन बोले पिता समेलाल बंधवापारा सरकंडा हाल मुकाम मंझवापारा बिलासपुर से मोपका चिल्हाटी प.ह.नं.- 17/25 खसरा नं.- 559/1-य रकबा 0.061 (15 डिसमील) को आरोपी तुलसी बाई पति भुलऊ राम भार्गव निवासी पथरिया एवं प्रकाश राय पिता स्व. मया राम पथरिया एवं अन्य के द्वारा रंजन बोले की जमीन को कूटरचना कर फर्जी वसीयतनामा तैयार करवाकर रंजन बोले के लिखित हस्ताक्षर के स्थान अंगूठा लगाकर फर्जी हस्ताक्षर कर वसीयतनामा तैयार कर जमीन को किसी दुसरे को बेच दिया गया।प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के तुलसी बाई का मेमोरेंडम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताएं कि उसका भांजा प्रकाश राय, दिलीप कौशिक के द्वारा मिलीभगत कर मरणासन्न हालत में वसीयतनामा कर आए।आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी किया गया।