चाकू की नोक पर धमकी चमकी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को चाकू के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।कोतवाली पुलिस ने आरपी युवक को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।कोतवाली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि सत्यम यादव नाम का व्यक्ति बिलासा चौक शनिचरी के पास धारदार चाकू को लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है इस सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी – सत्यम यादव पिता राजू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी अटल आवास विजयापुरम थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास एक धारदार स्टील का चाकू मिला।आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.-31/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में प्रआर राकेश तिवारी हमराम स्टॉफ आर गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर रत्नाकर सिंह, संजय श्याम के विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button