नशे में स्कूल परिसर में घुसकर उत्पात मचाने वाले शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..…
बिलासपुर–शिक्षा के मंदिर में शराब का सेवन कर शिक्षकों के साथ मारपीट और उत्पात मचाने वाले शराबियों के ऊपर कोटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ने में सफलता पाई है।इन चारों शराबियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया है।कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोटा में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.01.2025 को आरोपियों के द्वारा शराब के नशे में स्कूल के अन्दर घुसकर शिक्षकों से गाली गलौज कर मारपीट किया गया है। इस शिकयत पर मामला कायम कर तत्काल पुलिस टीम भेज कर आरोपी– 1. भूपेश बघेल पिता वेदप्रसाद बघेल उम्र 24 वर्ष
2. सोमेश्वर दिनकर पिता दुर्योधन दिनकर उम्र 28 वर्ष
3.समेर दिनकर पिता संतोष दिनकर उम्र 18 वर्ष
4. राहुल मरावी पिता कन्हैया मरावी उम्र 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम बघेलकापा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ. ग.) इन सभी को गिरफ्तार किया गया जहां इन सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में उप निरीक्षक मीना ठाकुर , सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले , एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान है।