
बीच रोड में तलवार लहराकर आतंक मचा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तलवार जप्त
बिलासपुर पुलिस ने तलवार लहराकर आतंक मचा रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।थाना सिविल लाइन से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति तलवार लेकर सरजू बगीचा चौक में धमकी चमकी कर लोगो को डरा रहा है। सूचना मिलने पर तत्काल सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची जंहा पर एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर रोड में खडा मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजा उर्फ रजनीश ओझा पिता स्व. ईश्वरदीन उम्र 44 साल निवासी साकिन सरजू बगीचा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर का होना बताया ।आरोपी पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायलय पेश किया गया। न्यायलय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया।