रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सिरगिट्टी पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए,एक चोर को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने आरोपी के पास चोरी का एक मोबाइल जप्त किया गया।

सिरगिट्टी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय नवरंग पिता बुधराम नवरंग उम्र 25 वर्ष निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर द्वारा दिनांक 30.01.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.01.2022 के मध्य रात्रि मे प्रार्थी के घर के ताला तोडकर कमरे अंदर आलमारी से 01 जोडी चांदी का पायल, पर्स मे रखे नगदी रकम 3000 रू. 01 नग सैमसंग मोबाईल, 01 नग थियेटर, प्रेसर कुकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के अज्ञात आरोपी व मशरूका की पतासाजी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही समीर उर्फ लक्की चतुर्वेदी पिता जय कुमार चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष निवासी दर्रीघाट थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर को तलब कर थाना लाकर पूछताछ करने पर ग्राम हरदी प्रार्थी के घर से पर्स मे रखे नगदी रकम 3000 रू. 01 नग सैमसंग मोबाईल, 01 नग थियेटर, प्रेसर कुकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने मेमोरेण्डम कथन मे मोबाईल को घर मे रखना, 01 नग होम थ्रियेटर, प्रेसर कुकर को नदी मे फेक देना व नगदी 3000 रू. को खर्च करना बताया। आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को अवगत कराकर दिनांक 16.12.2022 को न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, प्र.आर 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र जाघव, संजय यादव एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button