मंदिर में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिपासपुर के सरकंडा क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।वही आरोपी चोर के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

थाना सरकण्डा में दिनांक 09.01.2022 को प्रार्थी विशाल भारत निवासी दयालबंद बिलासपुर द्वारा लिंगियाडीह रोड करताल पेट्रोल पंप का बाजू में निर्माणाधीन मकान के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर से दिनांक 08.01.2023 के रात्रि 08:30 बजे से 09.01.2023 के सुबह 08:10 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का शटर को फैला कर अंदर घुसकर मंदिर में रखे दान पेटी , बिजली सामान व सबमर्सिबल पंप के चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर अपोलो चौक के पास से गोवर्धन निषाद उर्फ टेगनू पिता स्व. विष्णु निषाद उम्र 21 साल साकिन पुराना लिंगियाडीह माता चौरा के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकडकर पूछताछ किया गया जो घटना दिनांक को उक्त मंदिर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी गये नगदी रकम 3421 रूपये दान पेटी व सबमर्सिबल पंप कुल कीमती 17000 रू को बरामद किया गया है आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय अशफाक अली राहुल सिंह मिथलेश सोनी अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, गोवर्धन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button