बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला आरोपी को तोरवा पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।उक्त आरोपी लंबे समय से फरार चल रही थी।और अब वह पुलिस की हिरासत में है।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जितेन्द्र देवांगन पिता स्व. अलख राम 52 साल मानिकपुर थाना- तोरवा के द्वारा थाने में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि आरोपी महिला के द्वारा बैंक से लोन दिलाने के नाम धोखाधड़ी कर फरार हो गई है।

इस रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में फरार आरोपी के गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुये।उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।मामले में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु.से) के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर फिल्ड वर्क के आधर पर आरोपीया अंजली चक्रधारी पति मनोज चक्रधारी उम्र 38 वर्ष सा. वा.नं. 04. बाराद्वार थाना- बाराद्वार, जिला- बिलासपुर (छ.ग.)की वर्तमान ठिकाना पता कर घेराबंदी कर आरोपीया को पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक 591 किशनलाल नवरंग, महिला आर. 523 ईफरानी आरक्षक- 562 मिथलेश सोनी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button