
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आम सभा के बाद प्रधानमंत्री को गाली गलौच करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–आमसभा के दौरान अश्लील गाली गलौज करने वाले आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।आरोपी युवक के खिलाफ थाना मस्तूरी में अपराध दर्ज किया गया था।अपराध दर्ज के कुछ ही देर में आरोपी युवक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक बी पी सिंह द्वारा आज थाना मस्तूरी आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल दिनांक 13 अप्रैल 2024 को थाना मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार का आमसभा कार्यक्रम था । जिसके समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार द्वारा मीडिया को दी जा रही बाइट के दौरान वहां उपस्थित अरविंद सोनी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को अपमानित करने और उसके द्वारा लोक प्रशांति भंग करने की नीयत से अश्लील गाली दी गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर थाना मस्तूरी में आवेदक की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अप क्र. 184/24 धारा 294,504 भा.द.वि. का अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी-अरविंद कुमार सोनी पिता ताराचंद सोनी उम्र 26 वर्ष के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।