चालक की गाड़ी रोककर शराब पीने के नाम पर उगाही करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर –बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो लोगो को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रवेश मेश्राम पिता सुरेन्द्र उम्र 52 साल माँहलू मचंदूर अम्बागढ़ चौकी राजनांदगांव वाहन चालक प्रार्थी अपनी बोलेरो वाहन में किसी को ड्राप करने बिलासपुर आया था।वापसी दौरान रिंग रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास 3-4 लड़के इनकी बोलेरॉ को सामने से आकर रोकवाये व बोनट के उपर चड़ गए।
प्रार्थी ने मना किया तो शराब पिने के लिए पैसे की मांग किये। विरोध करने पर प्रार्थी के साथ हाथ थप्पड़ से मारपीट, गाली गलौच किये,और जान से मारने की धमकी भी दिए. राहगीरों के विरोध करने पर भीड़भाड़ देखकर आरोपी भाग गए।तत्काल सूचना पाते ही सिविललाइन पुलिस वहाँ पहुंची. आसपास पतासाजी करने पर आरोपिओ के नाम की पहचान करने में सिविललाइन पुलिस को सफलता मिली साथ ही cctv footage को भी प्रार्थी ने देखकर आरोपिओ की पहचान की।आरोपी
1. अभिषेक लाल पिता शैलेन्द्र 22 साल ओमनगर जरहाभाठा।2. सूरज सोनवानी पिता राकेश 26 डाल जरहाभाठा मिनिबस्ती।3. एक नाबालिक