पेट्रोल पंप में लूट के मामले मे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने आए दो युवकों के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

वही इन आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन,मोबाइल फोन और चाकू के साथ लूट का माल भी बरामद कर जप्त किया गया।तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुजीत कुमार खुटे पिता कुमार खुटे उम्र 19 साल पता ग्राम जोरा पारा मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के द्वारा 23 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22अगस्त के 20:00 बजे गगन पेट्रोल पंप पावर हाउस चौक के पास अपने साथी सुनील गेंदले के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने गए थे।

उसी समय तीन अज्ञात लोग जो एक मोटरसाइकिल में थे जो प्रार्थी से वाद विवाद करने लगे और एक व्यक्ति ने प्रार्थी का विवो मोबाइल को एवं उसके कवर में रखे ₹500 को लूट लिए वापस मांगा तो तीनों प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे और भाग गए घटना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों के द्वारा तत्काल आरोपियों का पता तलाश कर कार्रवाई करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना तोरवा से पुलिस टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया गया।सी सी टी वी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर उनके ठिकानों में छापामार कार्रवाई करते हुए,आरोपियों की गिरिफ्तारी की गई।इस घटना में शामिल आरोपी 1अभय सिंह नेताम पिता भगत सिंह नेताम उम्र 19 साल साकिन गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

2. अब्दुल मुजाहिद पिता अब्दुल जब्बार खान उम्र 20 साल गणेश नगर चूचूहिया पारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

3. रामू यादव पिता रामखेलावन यादव उम्र 20 साल नजर लाल पारा रावत कुआं थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ से लूट का माल बरामद किया गया।और इन आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना तोरवा के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह,प्रधान आरक्षक 591 किशन नवरंग प्रधान आरक्षक 280 दिनेश सिंह आरक्षक 192 धर्मेंद्र आरक्षक 188 विजय पांडे का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button