बोलोरो में गंजा तस्करी करते हुए तीन तस्करो को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर –बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में एक और एक सफलता पाई है।

जहा पर अवैध रूप से बोलोरो गाड़ी में गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्करो को पकड़कर इनके पास से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया है।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बोलेरो वाहन में कुछ व्यक्ति गांजा लेकर जा रहे है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देशानुसार पुलिस मौके पर पहुंची और छठघाट पुल के पास घेराबंदी कर आरोपियो को पकड़ा गया जिनकी तलाशी दौरान आरोपियो के कब्जे से 10 किग्रा. मादक पदार्थ गांजा, 02 नग मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त किया गया है। आरोपी 1. धर्मेन्द्र टंडन पिता स्व. मयालु टंडन उम्र 31 साल साकिन मुनरेठी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर छ.ग. 2. प्रसुनजीत प्रमाणिक पिता मिठाईलाल प्रमाणिक उम्र 22 साल साकिन कुरूद थाना आरंग जिला रायपुर छ.ग. 3. रामसाय पटेल पिता दुकालूराम पटेल उम्र 48 साल साकिन कुरा थाना धरसीवा जिला रायपुर छ.ग. इन तीनों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई करते हुए आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह सउनि प्रदीप यादव, म.प्र.आर.
संगीता नेताम, प्र.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह आरक्षक मनीष वाल्मिक, सोनू पाल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button