ट्रेक्टर चोरी के मामले में तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने डेढ वर्ष पूर्व चोरी के मामले को सुलझाने में सफलता हाथ लगी।जहा पर पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इनके पास से चोरी का ट्रेक्टर भी बरामद कर उसे जप्त किया गया।

सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि करीबन डेढ वर्ष पूर्व अशोक नगर सरकंडा क्षेत्र से चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रेक्टर मल्हार क्षेत्र में ग्राम जुनवानी में चल रहा है, उक्त सूचना के तस्दीक एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल टीम को मल्हार क्षेत्र में रवाना किया गया जो टीम द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये ग्राम जुनवानी (मल्हार ) के रजक मोहल्ला का सुरेन्द्र रजक नामक व्यक्ति आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के बावजूद लाल रंग का ट्रेक्टर लेकर आया है, और उससे कृषि कार्य कर जीवन यापन कर रहा है, जिस पर सुरेन्द्र रजक के घर दबिश दिया गया जो पुलिस आने की अंदेशा होने से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर वर्ष 2022 में अशोक नगर सरकंडा से अपने साथी मुकेश रजक एवं हरी रजक के साथ मिलकर लाल रंग महेन्द्रा ट्रेक्टर कमांक CG 10BF 0237 को कर्जा छूटने एवं अपने जीवन निर्वाह करने हेतु चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।जो थाना सरकण्डा के अप. क. 87 / 2022 धारा 379 भादवि की मशरूका होना पाया गया, जिससे आरोपी सुरेन्द्र रजक के निशानदेही पर चोरी की मशरूका महेन्द्रा ट्रेक्टर 275 डी आई 35 इको लाल रंग क्रमांक CG 10BF 0237 इंजन नंबर RMC2DFN0237 चेचिस नंबर MBNABADABMJC01619 कुल किमती करीबन 400000 रू को जप्त कर आरोपी सुरेन्द्र रजक, मुकेश रजक व हरी रजक को विधिवत् गिरफतार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त मामले के संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. जे. पी गुप्ता, प्रधान आर. विनोद यादव, आरक्षक मिथलेश सोनी, विवेक रॉय, संजीव जांगडे का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button