तीन शातिर मोटर सायकल चोर चढे पुलिस के हत्थे,02 मोटर सायकल सहित 12 मोटर सायकल व स्कुटी के कटे पार्ट्स बरामद

बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन ऐसे मोटरसाइकल चोरों को पकड़ा है जो चोरी करने बाद गाड़ियों को काटकर उसके मोटर पार्टस को बेच देते थे।पुलिस ने इन मोटर सायकिल चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।साथ ही इन चोरों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और गाड़ियों के पार्टस भी बरामद किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिनाॅक 17.04.23 को सरकण्डा व कोतवाली के नामचीन चोर घुमते मिले मस्तुरी एवं ए.सी.सी.यु. की संयुक्त टीम द्वारा जोंधरा चैंक मस्तुरी मे घेराबंदी 01. राजा राव उर्फ छोटु उर्फ मटिया पिता बसंत राव उम्र 29 साल सा. खण्डुजा अस्पताल के सामने ठाकुर देव मंदिर के पास गांधी चैंक बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. शिवा वर्मा पिता स्व. गया प्रसाद वर्मा उम्र 24 वर्ष सा. मधुबन मुक्तिधाम के पास गांधी चैंक बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।03. कासिम खान पिता समीम खान उम्र 24 वर्ष सा. इरानी चैंक चांटीडीह बिलासपुर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

इन तीनो चोरो को पकडा गया जो पुछताछ पर अलग अलग स्थानो से मोटर सायकल चोरी कर कांट कर बेंचना स्वीकार किये जिन्हे थाना लाकर पुछताछ किया गया जो मस्तुरी व अन्य स्थानो से चोरी किये गये मोटर सायकल का पार्ट्स छुपाकर रखना बताए।इन चोरों के निशानदेही पर 01. हिरो मोटर सायकल स्पलेण्डर इंजन नम्बर 05G1SE4004 तथा चेचिस नम्बर 05G16F13237 लिखा हुआ।
*02. हिरो मोटर सायकल एच एफ डिलक्स सी.जी. 10 816 इंजन नम्बर HA11ENJ9M8393 तथा चेचिस नम्बर MBLHAW025J9M06289 लिखा हुआ।
03. मोटर सायकल का 11 चक्का रिंग सहित 02 स्कुटी का चक्का रिंग सहित मोटर सायकल का ईजन पैनल 02 नग कटा हुआ कुल 12 मोटर सायकल एवं स्कुटी का कटा हुआ अन्य पार्टस बरामद कर जप्त किया गया।सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

*विशेष योगदान:-*
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक प्रकाश कांत थाना प्रभारी मस्तुरी उप निरीक्षक अजय वारे सउनि हेमन्त पाटले प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह आरक्षक निखील जाघव, सरफराज खान, तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, दीपक यादव, दीपक उपाध्याय, सुखदेव माण्ड्रे, अरविंद कुर्रे, राम सनेही साहू।

Related Articles

Back to top button