प्रहार–दुष्कर्म के दो अलग अलग मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार……कोतवाली पुलिस की कार्रवाई…..
बिलासपुर–महिला संबंधी मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के दो अलग अलग मामले में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।पुलिस इन दोनों मामलों में एक दिन के भीतर ही दोनों आरोपियों को पकड़कर हिरासत में ले लिया।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के पहले मामले में शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने के मामले में शिकायत मिली जिसपर अपराध कायम कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी उमेश कुमार यादव पिता स्व. पुनित राम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सरगांव हाल मुकाम नंदु गैरेज के पीछे सरजू बगीचा तेलीपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वही कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के दूसरे मामले में कार्रवाई करते जानकारी दी कि शादी के नाम पर युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाकर उसकी अस्मत को लूटने वाले आरोपी युवक चंद्र प्रकाश भोई पिता घनश्याम भोई निवासी मोहरा हाल मुकाम खमतराई बिलासपुर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) के खिलाफ शिकायत आई।
जिस पर अपराध कायम कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।वही वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को न्यायलय में पेश किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उक्त दोनों कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उनि सीता साहू, आर- नुरूल कादीर, गोकूल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, टंकेश साहू, धीरेन्द्र तोमर का विशेष योगदान रहा है।