
तीन मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर- संदिग्द अवस्था मे घूम रहे चोरी की मोटरसाइकिल में दो लोगो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।दोनो आरोपियो को पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में लिया।वही उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
कोनी पुलिस थाना से मिली जानाकरी के अनुसार दिनांक-03/03/2022 को थाना प्रभारी कोनी सुनील तिर्की व हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग के दौरान तुर्काडीह चौक पर एक व्यक्ति मोटर सायकल के साथ संदिग्ध हालत में मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम डमरू पटेल बताया, जिससे पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब दे रहा था एवं मोटर सायकल हीरो होण्डा प्लस के सबंध मे दस्तावेज पेश करने कहने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किया, जो मोटर सायकल NXG चोरी का मोटर सायकल होने के संदेही पर आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर सायकल को धारा-41(1-4) जा.फौ./379 भादवि मे जप्त किया जाकर आरोपी डमरू पटेल का पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जो अपने साथी अनिल पटेल के साथ मिलकर ग्राम सेमरताल से हीरो होण्डा स्पलेण्डर, रतनपुर से होण्डा NXG मोटर सायकल व होण्डा साईन को घुटकू से चोरी करना बताये जाने पर आरोपी अनिल पटेल से मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक- CG10AK 5393 को थाना कोनी के अपराध क्रमांक-34/2022 धारा-379 भादवि, डमरु पटेल से मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर क्रमांक- CG10AL5926 को थाना कोनी के अपराध क्रमांक-63/2022 धारा-379 भादवि में विधिवत् जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।