
मोबाइल लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..तोरवा पुलिस की कार्रवाई…..
बिलासपुर–मोबाइल लूट के मामले में तोरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद कर जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। तोरवा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार 09.05.2025 को रात्रि करीबन 12 बजे प्रार्थी जितेंद्र तांडी निवासी हीरापुर थाना सीनापल्ली जिला नोआपाडा उड़ीसा वर्तमान पता रेड डायमंड स्टाफ रूम तोरवा अपनी पत्नी गुड्डी बाग के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर जाने हेतु रेलवे स्टेशन बिलासपुर पैदल जा रहा था जो ट्रेन लेट होने से वापस होटल जा रहे थे रेलवे तोरवा ओवर ब्रिज के पहले रात्रि करीब 01.30 बजे पहुंचे थे वहां दो अज्ञात व्यक्ति मिले और ऑटो के लिए पूछने लगे प्रार्थी द्वारा मन करने पर वे दोनों व्यक्ति प्रार्थी के पीछे पीछे चलने और सुनसान जगह पाकर हनुमान मंदिर के सामने प्रार्थी और उसकी पत्नी को धमकाकर नुकीले कड़े से मारने की कोशिश की और मोबाइल को लुट कर ले गए कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 193/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही नबी अली और सरफराज खान को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त नुकीला कड़ा जप्त किया गया।इस मामले में आरोपी नबी अली उर्फ नब्बू पिता यूसुफ अली उम्र 23 साल पता चुचुचियापारा ओवर ब्रिज के नीचे सिरगिट्टी बिलासपुर 2. सरफराज खान पिता शाहिद खान उम्र 28 साल पता चुचुचियापारा सिरगिट्टी हाल मुकाम राजकिशोर नगर थाना सरकंडा इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।