रिकवरी एजेंट से लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर-फायनेंस कंपनी में काम करने रिकवरी एजेंट से लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है और वही उनके पास से लूट की रकम और मशीन को बरामद कर जप्त कर लिया है।पचपेडी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 अप्रैल को शाम 19:30 बजे प्रार्थी शोमनाथ रत्नकार थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह एल.एण्ड.टी फाइनेंस कंपनी में काम करता है।

और क़िस्त की रकम रिकवरी करने गया था।जहाँ पर आरोपी ग्राम केंवतरा चले गये थे। जिनसे किस्त वसूली करने के लिये प्रार्थी ग्राम केंवतरा आया था जो आरोपियो से मिलकर किस्त पटाने के लिये बोला उस बात पर आरोपीगण दोनों भाई एक साथ होकर प्रार्थी को मां बहन की गाली गलौच कर किस्त नही देगें कहकर प्रार्थी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर प्रार्थी के पास रखे एक कत्थई रंग का बैग जिसमें किस्त वसूली का 19200 रूपये एवं एक डिवाइस मशीन किमती 10000 रूपये रखा था। उसे लूट कर फरार हो गये सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के निर्देशन में थाना प्राभारी एवं स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपियो की पता तलाश कर

आरोपी वेदप्रकाश टंडन पिता राधेश्याम उम्र 26 साल साकिन बोरसी थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा छ.ग. प्रताप टंडन पिता राधेश्याम उम्र 33 साल साकिन बोरसी थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा निवासी को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से लूट का एक कत्थई रंग का बैग 7200 रूपये नगद एवं एक डिवाइस मशीन किमती 10000 रूपये जप्त किया। आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील कुर्रे, सउनि अजय सोनवानी ,प्रआर रामबहोर सिन्हा, जयप्रकाश खाण्डे, तेजकुमार रात्रे, हिलारूष लकडा, आरक्षक देवेन्द्र मरकाम, छत्रपाल डहरिया, राकेश अंनत, राजेश यादव, मनोज साहू सम्मिलित थे।

Related Articles

Back to top button